बीकानेर: ससुराल गए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। ससुराल गए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता ने नोखा थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। दावा निवासी शेराराम ने बताया कि उसका पुत्र सीताराम मेघवाल निवासी दावा का है। उसकी करीब तीन वर्ष पूर्व रायसर निवासी पप्पूराम मेघवाल की पुत्री ज्योति के साथ हुई थी। 21 मार्च को उसका पुत्र सीताराम अपने ससुराल गया था। शुक्रवार सुबह 7 बजे रायसर से उनके जंवाई ने फोन करके बताया कि सीताराम ने खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल आत्महत्या किस कारण की अभी तक पता नहीं चला।

0 Comments