Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: जिम में एक्सरसाइज के दौरन पॉवरलिफ्टिंग रॉड गिरने से युवती की मौत

India-1stNews




बीकानेर@ मंगलवार की शाम एक सत्रह वर्षीय युवती की पॉवरलिफ्टिंग एक्सरसाइज करतें दौरान रॉड गिरने से मौत की खबर सामने आई है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार आचार्य चौक ऐश्वर्य आचार्य ( धींगानिया महाराज) की पुत्री पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य की एक निजी जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान रॉड गिरने से मौत हो गई। युवती को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। हादसें की खबर सुनकर हर कोई व्यक्ति स्तब्ध रह गया। ।मिली जानकारी के अनुसार यष्टिका पॉवरलिफ्टिंग में कई पदक ले चुकी है।

Post a Comment

0 Comments