Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

नव नियुक्त अपर लोक अभियोजको का बार एसोसिएशन ने किया सम्मान, राठौड़ एवं सिद्ध ने ग्रहण किया कार्यभार

India-1stNews




नव नियुक्त अपर लोक अभियोजको का बार एसोसिएशन ने किया सम्मान, राठौड़ एवं सिद्ध ने ग्रहण किया कार्यभार

बीकानेर। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा  महिला उत्पीड़न न्यायालय बीकानेर और एडीजे श्री डूंगरगढ़ में राज्य सरकार की और से पैरवी करने हेतु नियुक्त किए गए अपर लोक अभियोजक राजपाल सिंह राठौड़ और सोहन नाथ सिद्ध द्वारा जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के समक्ष कार्य भार ग्रहण करने के पश्चात आज बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने राजपाल सिंह राठौड़ और सोहन नाथ सिद्ध का तिलक लगाकर स्वागत किया। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि दोनों अधिवक्ताओं के पदभार ग्रहण किए जाने की खुशी में बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बार अध्यक्ष विवेक शर्मा, सभापति कमलचंद सिपानी, सचिव विजयपाल बिश्नोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन गोदारा,उपाध्यक्ष रणजीत सिंह निर्वाण, मुमताज भाटी, बिहारी सिंह राठौड़, ओपी हर्ष, हरीश मदान, कंवर इंद्रसिंह,तेजकरण सिंह राठौड़, सुमित डूडी,राजेंद्र किराडू, राधेश्याम सेवग,  शिव शंकर स्वामी, संजय रामावत, कपिल नारायण पुरोहित, नितिन चुरा, सुरेंद्र सिंह, वेद रामावत, रवैल भारतीय, मुकेश आचार्य, चतुर्भुज सारस्वत आदि ने राठौड़ और सिद्ध का माला पहना कर स्वागत किया।

इस मौके पर राजपाल सिंह राठौड़ और सोहन नाथ सिद्ध ने कहा कि  वो अपर लोक अभियोजक के रूप में कार्य करते हुए अपराधियों को शख्त से शक्त सजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments