बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपने पति के साथ खेत काश्त पर लेकर खेती करने वाली महिला ने तीन जनो के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि इलाके के दो लोग उसे पिछले करीब दो माह से नाजायज सम्बंध बनाने के लिए तंग परेशान कर रहे है। 26 जुलाई को रात्रि में करीब 12 बजे तीन लोग आए और दुष्कर्म करने के लिए हाथ पकड़कर उसे चारपाई से नीचे गिरा दिया व गले पहना हुआ मंगलसूत्र तोड़ कर ले गए। हल्ला मचाने पर उसका पति नींद से जागा, तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सिलसिले में दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
0 Comments