बीकानेर@ शुक्रवार व शनिवार को अवकाश की घोषणा कर दी है। दरअसल, मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तेज बारिश होने की आशंका जताई है। बीकानेर में आंगनबाड़ी, कोचिंग और स्कूल सभी बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूर्ववत विभागीय समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करें।आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालय के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments