बीकानेर@ गंगाशहर के सुजानदेसर रॉड पर तोलियासर मंदिर के पास एक युवक ने दूकान के ऊपर बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना 22 जुलाई की है। चौपड़ा बाड़ी निवासी धन्नाराम छींपा ने इस संबंध में मर्ग दर्ज करवाई है।
उन्होंने बताया कि उसका भतीजा मनोज कुमार, जिसकी बजरंग सीमेंट नामक दुकान है, उसने दुकान के ऊपर बने कमरे में जाकर पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगा लिया। घटना के दौरान मनोज का छोटा भाई बजरंग मौके पर पहुंचा और उसने उसे फंदे से उतारकर तुरंत हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही मनोज की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई स्तर पर शुरू कर दी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
0 Comments