Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पीबीएम जनाना अस्पताल: “बधाई” अब नर्स भी लेने लगी, दूसरी बार शिकायत, 1000 रुपये लेने वाली नर्स को हटाया

India-1stNews





बीकानेर के पीबीएम जनाना अस्पताल में प्रसव के बाद पैसे मांगने का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले केवल संविदा सफाई कर्मचारी ₹50-₹100 ‘बधाई’ के नाम पर लेते थे, लेकिन अब नर्सिंग स्टाफ भी खुलेआम रुपए मांगने लगा है।

यह दूसरी बार है जब नर्सों के खिलाफ शिकायत हुई है। पहले भी दो नर्सों को हटाया गया था, पीबीएम जनाना अस्पताल के लेबर रूम में बेटी के जन्म पर प्रसूता के परिजनों से ₹1100 मांगने वाली नर्स को अब हटा दिया गया है। मामला मंगलवार को उजागर होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है।

ये है मामला
इंद्रा कॉलोनी निवासी जयप्रकाश टाक, जो पीबीएम में ही एंबुलेंस चालक है, रविवार शाम पत्नी जयश्री को लेबर पेन होने पर जनाना विंग के लेबर रूम लेकर पहुंचे। प्रसव के बाद नर्स ने सास को बेटी के जन्म की सूचना दी और बधाई के नाम पर ₹1100 की मांग कर दी। सास ने बेटे से बात कर ₹500 देने की पेशकश की, लेकिन नर्स ने साफ कहा—“बच्चा चाहिए तो 1100 रुपए लेकर आओ।”

करीब आधे घंटे तक परिजन नर्स और बेटे के बीच चक्कर काटते रहे। आखिरकार मजबूर होकर सास ने ₹1000 दिए, तब नर्स ने बच्ची को सौंपा। इस दौरान प्रसूता एकटक यह सब देखती रही, बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाई थी। जयप्रकाश का कहना है कि इस तरह की मांग जनाना विंग में आम हो गई है और प्रशासन चुप्पी साधे रहता है।

प्रशासन की कार्रवाई
पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा के निर्देश पर गायनी विभाग की एचओडी डॉ. संतोष खजोटिया ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी (डॉ. पारुल प्रकाश, डॉ. अनिता शर्मा और मैटर्न किस्तूरी नूनिया) बनाई है, जो तीन दिन में रिपोर्ट देगी। आरोपी नर्स शिखा को लेबर रूम से हटाकर कैंसर अस्पताल भेजा गया है और उसकी जगह दूसरी नर्स नियुक्त की गई है।

डॉ. खजोटिया ने लेबर रूम स्टाफ को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही मरीज के परिजनों से अपील की गई है कि किसी को पैसा न दें, और जबरन वसूली होने पर तुरंत मैटर्न को सूचित करें।



Post a Comment

0 Comments