Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

कोडमदेसर नहर हादसा: तीन युवक डूबे, दो शव बरामद, एक की तलाश जारी

India-1stNews




बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र के कोडमदेसर गांव से करीब एक किलोमीटर पहले नहर किनारे मंगलवार को बड़ा हादसा सामने आया। नहर किनारे एक बाइक, तीन जोड़ी जूते और दो मोबाइल मिलने की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि नहर के पास से गुजर रहे कुछ लोगों को मोबाइल बजता सुनाई दिया। उन्होंने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से मोबाइल मालिक के परिजन मिले, जिन्हें घटना स्थल की सूचना दी गई।

गजनेर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नहर से दो युवकों के शव बरामद किए गए, जबकि एक युवक के अब भी नहर में होने की आशंका है। उसकी तलाश जारी है। बरामद दोनों युवक बीकानेर के रहने वाले हैं और शवों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।

प्रथम दृष्टया अनुमान है कि तीनों युवक नहाने के लिए नहर में उतरे थे और एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में यह हादसा हो गया। हालांकि, नहर में गिरने के सही कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।


Post a Comment

0 Comments