Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पूर्व महापौर के देवर पर फायरिंग और हमला, कई नामजद

India-1stNews




बीकानेर@ गजनेर थाना क्षेत्र के रोही राणधीसर सोलर पावर प्लांट में रविवार दोपहर पूर्व महापौर के देवर अशोक सिंह राजपुरोहित पर फायरिंग और तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है।

पीड़ित अशोक सिंह (निवासी गांधी कॉलोनी) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे वह रणधीसर प्लांट का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे पदम सिंह, खेत सिंह, श्रवण सिंह, बजरंग सिंह सहित 30-40 लोग 15-20 वाहनों में आए और उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, बंदूक से गोलियां चलाईं और तलवारों से हमला किया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने अशोक सिंह की रिपोर्ट पर खेत सिंह, पदम सिंह, श्रवण सिंह, बजरंग सिंह व अन्य 30-40 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 307(4), 189(2) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर जांच सउनि वीरेंद्र सिंह को सौंपी है।

Post a Comment

0 Comments