Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पिता ने 5 लाख में नाबालिग बेटी का सौदा कर 50 वर्षीय से जबरन निकाह कराया, मामला दर्ज

India-1stNews



बीकानेर के खाजूवाला थाना क्षेत्र में पिता पर अपनी 15 वर्षीय बेटी को 5 लाख रुपये में बेचने और 50 वर्षीय व्यक्ति से जबरन निकाह कराने का आरोप लगा है। पीड़िता की मां ने पति, बेटे और 50 वर्षीय व्यक्ति समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मां के अनुसार, 50 वर्षीय शख्स ने बेटी से निकाह का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने साफ मना कर दिया। यह बात उस व्यक्ति को नागवार गुज़री और उसने पति व बेटे के जरिए दबाव बनाना शुरू किया। आरोप है कि पति ने पैसे के लालच में निकाह के लिए हामी भर दी।

6 अगस्त को पति, बेटा, एक महिला और कुछ अन्य लोग घर पहुंचे। उन्होंने बेटी को धमकाया और जबरन अपने साथ ले गए। पीड़िता को तीन दिन (6 से 8 अगस्त) तक एक घर में बंधक बनाकर रखा गया और 50 वर्षीय व्यक्ति से निकाह करा दिया गया।

निकाह के बाद आरोपी ने नाबालिग से जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिस पर वह रो पड़ी। मौका पाकर वह वहां से भागकर अपनी मां के पास पहुंची।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

खाजूवाला थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि 12 अगस्त को पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग के बयान दर्ज किए जाएंगे और फिलहाल जांच जारी है। मां ने पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।


Post a Comment

0 Comments