जिला कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीकानेर, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला स्तरीय तिरंगा बाइक रैली मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से निकाली गई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है। इस भावना को जीवित रखने और वीरों की गाथा भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की।
रैली मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से रवाना होकर रवींद्र रंगमंच, कलेक्ट्रेट परिसर, जूनागढ़, कीर्ति स्तंभ होते हुए डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंची। पूरे रास्ते प्रतिभागी “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयघोष करते रहे। स्टेडियम में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें आमजन ने देशभक्ति से जुड़े संदेश लिखे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि रैली ने ‘हम एक साथ हैं’ का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतुराज महला, राजीविका के जिला विकास प्रबंधक दिनेश मिश्रा, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा सहित अधिकारी, शिक्षक, कार्मिक और आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।
0 Comments