Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: कोडमदेसर दर्शन कर लौटते वक्त हादसा, नहर में डूबने से तीन दोस्तों की मौत

India-1stNews



बीकानेर@ कोडमदेसर तालाब क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बीकानेर शहर के निवासी थे और मंगलवार रात को भैरुजी के दर्शन कर लौटते समय नहर किनारे रुके थे।

गजनेर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी के अनुसार, तीनों ने अपने जूते और मोबाइल बाहर रखकर नहर में नहाना शुरू किया, लेकिन पानी की तेज़ धारा में फंसकर डूब गए। राहगीरों ने गाड़ी और सामान देखकर हादसे की आशंका जताई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों युवक नहर में नहाने के दौरान पानी की तेज़ धारा में बह गए। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों ही डूब गए।

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दो शव तुरंत निकाल लिए गए, जबकि तीसरे युवक का शव रात करीब 1 बजे तैराकों की मदद से मिला। तीनों शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखकर पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है।

मृतकों की पहचान —

  • राम (17) पुत्र गणेश व्यास, निवासी जवाहर नगर, बीकानेर
  • करण (17) पुत्र आसुराम राव भाट, निवासी भाटों का बास, बीकानेर
  • लकी राव(18) पुत्र सुंदर राव, निवासी भाटों का बास, बीकानेर
बता दें करण और लक्की दसवीं कक्षा के छात्र थे, दोनों स्कूल से मार्कशीट लेने के लिए घर आए थे। दोनों पड़ोसी थे और एक ही स्कूल में पढ़ते थे। स्कूल में दसवीं बोर्ड के फॉर्म भरने के लिए मार्कशीट की जरूरत थी, जिसके लिए उन्हें घर भेजा गया था।

घर पहुंचने के बाद दोनों ने बैग रखा और बिना किसी को बताए अपने दोस्त राम व्यास के साथ भैरूजी मंदिर दर्शन के लिए निकल गए। राम व्यास दूध बेचने का काम करता था और तीनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे



Post a Comment

0 Comments