Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर : फेसबुक पर 3 घँटे पहले लिखा सुसाइड नोट शव मिला कपिल सरोवर में

India-1stNews


बीकानेर। पवनपुरी विस्तार कॉलोनी निवासी महावीर जैन ने सोमवार को फेसबुक पर लंबा सुसाइड नोट लिख आत्महत्या कर ली। उनका शव कोलायत सरोवर में मिला, जिसे देर रात एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार, महावीर जैन का बैग सबसे पहले सरोवर किनारे मिला। इसके बाद पुलिस ने आशंका जताई कि वह तालाब में कूद गए हैं। मौके पर तुरंत तलाश अभियान चलाया गया। अंततः एसडीआरएफ की मदद से शव को बरामद कर मॉर्चरी में रखवाया गया।

सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

महावीर जैन ने अपनी फेसबुक आईडी पर डाले गए सुसाइड नोट में पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि –

  • शादी के एक साल बाद से ही पत्नी और परिजनों ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।
  • लगातार पैसों की मांग की जाती रही, यहां तक कि 20 लाख और 1.5 करोड़ रुपये तक देने के लिए दबाव बनाया गया।
  • बच्चों से उन्हें अलग कर दिया गया और मिलने तक नहीं दिया गया।
  • पत्नी और ससुराल पक्ष मिलकर लंबे समय से उन्हें प्रताड़ित करते रहे।

पुलिस की जांच जारी

कोलायत थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि फेसबुक पर डाली गई पोस्ट और उसमें लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी।

शहर में सनसनी

फेसबुक पर लिखे गए इस सुसाइड नोट ने पूरे बीकानेर में सनसनी फैला दी है। लोग इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।






Post a Comment

0 Comments