बीकानेर। जिले में इन दिनों ऑनलाइन निमंत्रण भेजकर ठगी करने के मामले बढ़ रहे हैं। ताजा घटना में सूरसागर, जूनागढ़ निवासी शीला पुरोहित (पत्नी कवि पुरोहित) से साइबर अपराधियों ने 82,300 रुपये की ठगी कर ली।
अपराधियों ने परकोटे क्षेत्र के मौजीज लोगों के नाम से उनके रिश्तेदारों और परिचितों को शादी या अन्य कार्यक्रमों के ई-निमंत्रण भेजे। शीला पुरोहित को भी ऐसा ही व्हाट्सऐप संदेश मिला, जिसमें एपीके फाइल के रूप में ई-कार्ड था। फाइल डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया 10 मिनट में उनके खाते से पूरी रकम निकाल ली गई।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोदिया ने बताया कि अपराधी एपीके फाइल के जरिए मोबाइल हैक कर खाते खाली कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात या संदिग्ध नंबर से आए ई-कार्ड या फाइल को डाउनलोड न करें, विशेषकर अगर फाइल का नाम एपीके हो। भेजने वाले की पहचान की पुष्टि किए बिना ऐसे संदेश न खोलें।
0 Comments