Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, दोषी थानाधिकारी पर कार्रवाई की मांग

India-1stNews




बीकानेर। भरतपुर जिले के भुसावर उपखंड के बाछरैन गांव में निजी स्कूल प्राचार्य के साथ पुलिस दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले प्रदेशभर में शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीकानेर में भी शिक्षकों और स्कूल संचालकों ने जोरदार विरोध जताया।

प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा। इसमें दोषी थानाधिकारी बलराम यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

क्या है मामला?

आरोप है कि 26 सितंबर को खेडली मोड थानाधिकारी बलराम यादव ने एक निजी स्कूल प्राचार्य लवकुश शर्मा के साथ मारपीट कर अमानवीय व्यवहार किया और उन्हें धारा 151 में बंद कर दिया। शिक्षकों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई न केवल अपमानजनक है, बल्कि शिक्षा जगत पर चोट है।

ज्ञापन में बताया गया कि स्कूल की छुट्टी के बाद एक सिपाही बच्चों की टीसी लेने पहुंचा था। प्राचार्य ने निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने को कहा। सिपाही ने थानाधिकारी से बात की और लौट गया। इसके बाद थानाधिकारी स्वयं एक महिला के साथ विद्यालय पहुंचे और बिना फीस चुकाए टीसी दिलवा दी। विरोध करने पर उन्होंने प्राचार्य को गाली-गलौज कर गर्दन पकड़कर मारपीट की और जबरन गाड़ी में डालकर थाने ले गए।

शिक्षकों में आक्रोश

इस घटना से पूरे शिक्षा जगत में भारी रोष व्याप्त है। स्कूल शिक्षा परिवार के मनोज सिंह राजपुरोहित ने कहा कि यह व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषी थानाधिकारी पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में रामचन्द्र आचार्य, मनोज व्यास, पुखराज सिंह, राजेश सुथार, आनंद, राजेन्द्र पालीवाल, खियाराम सैन, सुरेन्द्र डागा सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक शामिल रहे।





Post a Comment

0 Comments