Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में दिल दहला देने वाली वारदात: टेप से मुंह बांधकर बुजुर्ग की हत्या, पेस्टिसाइड छिड़ककर परिजनों को बेहोश किया, करीब 50 भेड़-बकरियां चोरी, पुलिस ने चार संदिग्धों को दबोचा

India-1stNews



बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग उमाराम की टेप से मुंह बांधकर हत्या कर दी और घर में सो रहे अन्य परिजनों को पेस्टिसाइड छिड़क कर बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाश बाड़े में बंधी करीब 50 भेड़-बकरियां चोरी कर ले गए।

घटना धान मंडी के सामने बने बाड़े की है, जहां शुक्रवार सुबह उमाराम का शव चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को बुलाया। जांच में सामने आया कि बदमाशों ने उमाराम का मुंह और नाक प्लास्टिक टेप से बांधा था, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

परिवार के लोग कुछ ही दूरी पर सो रहे थे, जिन्हें संभवतः किसी स्प्रे से बेहोश किया गया था। सुबह जब पोता राम उठा तो उसने सबसे पहले अपने दादा को मृत अवस्था में देखा और परिजनों को जगाया। सभी लोगों की तबियत खराब थी और उन्हें उल्टियां आ रही थीं।

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सूत्रों के अनुसार, छत्तरगढ़ पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद चार संदिग्धों को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई भेड़-बकरियां और पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली है।
पूछताछ में वारदात के पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने की उम्मीद है।

यह कार्रवाई एसपी कांवेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में, एडिशनल एसपी कैलाश सांधू और डीवाईएसपी अमरजीत चावला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद हत्या और चोरी के पूरे मामले से पर्दा उठेगा।



Post a Comment

0 Comments