बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने महिला जज से हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का 30 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार और एक नाबालिग को डिटेन किया है। घटना 21 अक्टूबर की शाम कलेक्टर आवास के पास हुई थी, जब मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने स्कूटी पर सवार महिला जज से चैन व पर्स छीनने का प्रयास किया। छीना-झपटी के दौरान महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।
इस गंभीर वारदात को लेकर बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। देर रात ही जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन व सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में 10 विशेष टीमें गठित की गईं।
इन टीमों में सदर थानाधिकारी दिग्पाल सिंह, जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, सायबर सेल के दीपक यादव, डीएसटी के रामकरण सहित 25 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लगातार 30 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात के दिन आरोपियों ने पहले पीबीएम अस्पताल के बच्चा वार्ड के आगे से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसी बाइक से चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान गणेश चौक, इन्द्रा कॉलोनी निवासी कुशाल मेहरा पुत्र मघाराम (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई, जबकि उसका साथी नाबालिग पाया गया।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए उनके फोटो आसपास के क्षेत्रों — इन्द्रा कॉलोनी, प्रताप बस्ती, बल्लभ गार्डन, रामपुरा बस्ती आदि — में दिखाए। गवाहों और पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद दोनों को चिन्हित कर दबोच लिया गया।
थाना अधिकारी ने बताया कि कुशाल मेहरा के खिलाफ सदर और बीछवाल थाना क्षेत्रों में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
इस पूरे अभियान में शहर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर महज 30 घंटे में वारदात का पर्दाफाश किया, जिसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की है।

0 Comments