Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में बढ़ता स्ट्रीट क्राइम: स्कूल के बाहर छात्रा से मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश

India-1stNews



बीकानेर। शहर में प्रशिक्षु जज से हुई चैन स्नैचिंग की घटना के बाद भले ही पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की हो, लेकिन अपराधियों के हौसले अभी भी बुलंद नजर आ रहे हैं। पुलिस की सख्ती के कुछ ही दिनों बाद लुटेरों ने एक बार फिर बीकानेर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।

ताज़ा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार दोपहर सार्दुल स्कूल की एक छात्रा से मोबाइल छीना गया। जानकारी के अनुसार, कक्षा दसवीं की यह छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद बाहर निकली ही थी कि दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और तेज रफ्तार से फरार हो गए।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे चकमा देकर निकल गए। छात्रा ने तुरंत इस घटना की सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रशिक्षु जज से चैन स्नैचिंग की घटना के बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद अब दिनदहाड़े हुई इस घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



Post a Comment

0 Comments