बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में आत्महत्या की एक और दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गोपेश्वर बस्ती स्थित कुम्हारों का मोहल्ला निवासी उवेश रज्जा (21) पुत्र मोहम्मद खान ने 2 अक्टूबर को अपने घर में बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना का पता चलने पर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक के चाचा अयूब खां ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
फिलहाल युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
0 Comments