बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने मंगलवार के बाद बुधवार को भी अपना औचक निरीक्षण जारी रखा। उन्होंने बीकानेर, चूरू और सीकर जिलों के विभिन्न राजकीय विद्यालयों और कार्यालयों का औचक दौरा किया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
निरीक्षण में मिली खामियों को गंभीरता से लेते हुए निदेशक जाट ने चूरू के सांगासर स्कूल के प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित कर दिया, वहीं बीकानेर के एक शिक्षक के खिलाफ 17 सीसीए चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।
कहाँ-कहाँ हुआ निरीक्षण?
निदेशक जाट ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक (कन्हैया लाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल और सातलेरा स्कूल), चूरू के रतनगढ़ ब्लॉक (राजलदेसर बालिका स्कूल और सांगासर स्कूल), और सीकर के नेछवा ब्लॉक (गनेडा स्कूल) का निरीक्षण किया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय (CBEO) और सीकर के लोसल स्थित शेखावाटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन (डीएलएड कॉलेज) का भी औचक निरीक्षण किया।
क्या-क्या जांचा गया?
निरीक्षण के दौरान निदेशक ने मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर व्यवस्थाओं को परखा:
- मिड डे मील (MDM) और पन्नाधाय बाल गोपाल योजना (पाउडर मिल्क) की आपूर्ति व वितरण स्थिति।
- शिक्षण व्यवस्था और 'प्रखर 2.0' जैसे अभियानों की प्रगति।
- मेगा पी.टी.एम. की प्रगति।
- विद्यार्थियों और स्टाफ की उपस्थिति।
- विद्यालयों में साफ-सफाई।
निरीक्षण में मिली खामियां और प्रमुख कार्रवाई
1. सांगासर में प्रिंसिपल सस्पेंड (चूरू)
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, सांगासर में निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं:
- मिड डे मील कार्यक्रम का संचालन नियमानुसार सुचारू नहीं था।
- स्कूल में टाइम टेबल का अभाव था।
- शैक्षणिक व अन्य व्यवस्थाएं अव्यवस्थित पाई गईं।
इसे गंभीरता से लेते हुए निदेशक जाट ने स्कूल के प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन काल में उनका मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा।
2. श्रीडूंगरगढ़ में शिक्षक को चार्जशीट (बीकानेर)
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ स्थित कन्हैया लाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के एक वरिष्ठ शिक्षक द्वारा 'प्रखर 2.0' कार्यक्रम के संबंध में पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं दिए जाने को भी गंभीरता से लिया गया। निदेशक ने उनके विरुद्ध 17 सीसीए चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।
3. CBEO ऑफिस में अनुपस्थिति (श्रीडूंगरगढ़)
श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देर से आने वाले और बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित मिले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा गया।
बच्चों संग जमीन पर बैठकर चखा मिड-डे-मील
सीकर के नेछवा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, गनेडी में निदेशक जाट ने बच्चों के साथ जमीन पर पंक्ति में बैठकर मिड डे मील चखा। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया।
डीएलएड कॉलेज में स्टाफ और विद्यार्थी नदारद
निदेशक जाट ने लोसल (सीकर) में शेखावाटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन (डीएलएड कॉलेज) का भी निरीक्षण किया। सायं 4 बजे निरीक्षण के दौरान कॉलेज में विद्यार्थी व शैक्षणिक स्टाफ सदस्य अनुपस्थित मिले। छात्र उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करने पर वह भी अपडेट नहीं पाया गया।

0 Comments