Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: गश्त में हत्थे चढ़ा तस्कर, थैले में मिला गांजा; पवन कुमार गिरफ्तार

India-1stNews



– आईजी के अभियान का असर: संदिग्ध लगने पर पुलिस ने ली तलाशी, युवक के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद

– सप्लायर की तलाश: एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज, थानाधिकारी भोलाराम की टीम ने की कार्रवाई

बीकानेर/कालू, 13 दिसंबर।बीकानेर रेंज में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत कालू पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 682 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

​आईजी हेमंत शर्मा के निर्देश और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर नकेल कस रही है।

संदेह होने पर रोका, थैले में मिला नशा

​घटनाक्रम के अनुसार, सीओ लूणकरणसर रणवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी भोलाराम की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

  • कार्रवाई: गश्त के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। रोकने पर वह घबरा गया। पुलिस ने जब उसके पास मौजूद थैले की तलाशी ली, तो उसमें अवैध गांजा मिला।
  • आरोपी: गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन कुमार उर्फ पूनम पलदार (पुत्र गौरीशंकर तावणिया) के रूप में हुई है, जो कालू का ही रहने वाला है।

नेटवर्क खंगालेगी पुलिस

​पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह गांजा कहां से लाया था और गांव में किसे सप्लाई करने वाला था। इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस टीम:

कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी भोलाराम के साथ कांस्टेबल सुनिल ढ़ाका, सुंदरलाल, अनिल कुमार, दिनेश कुमार और महिला कांस्टेबल पुष्पा शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments