– सड़क सुरक्षा: SP कावेंद्र सागर के निर्देश पर सख्त हुई पुलिस; गलत दिशा में गाड़ी चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों की अब खैर नहीं
– कार्रवाई: SHO कविता पूनियां की टीम ने RJ-07 नंबर की पिकअप पकड़ी; आरोपी रामदयाल के खिलाफ BNS की धारा 281 में मुकदमा दर्ज
बीकानेर, 30 जनवरी (शुक्रवार)। बीकानेर में अगर आप जल्दबाजी के चक्कर में 'रॉन्ग साइड' (गलत दिशा) में गाड़ी चलाने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। शहर में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अब सिर्फ चालान नहीं काट रही, बल्कि वाहन जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर रही है।
नयाशहर थाना पुलिस ने गुरुवार को पूगल फांटा के पास गलत दिशा में वाहन चलाकर आमजन की जान खतरे में डालने वाले एक पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है।
आमजन की जान खतरे में डालने पर एक्शन
पुलिस महानिरीक्षक (IG) हेमंत शर्मा और पुलिस अधीक्षक (SP) कावेन्द्र सिंह सागर ने शहर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ रखा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और सीओ (नगर) अनुज डाल के सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी सुश्री कविता पूनियां गश्त पर थीं। टीम ने देखा कि पूगल फांटा के पास मेन रोड पर एक पिकअप (RJ07-GA-3040) गलत दिशा से आ रही थी। गफलत और लापरवाही से गाड़ी चलाकर ड्राइवर सामने से आने वाले लोगों का जीवन संकट में डाल रहा था। पुलिस टीम ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया और उसे जब्त कर लिया। ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार चालक का नाम रामदयाल (45 वर्ष, पुत्र दुलाराम) है, जो नाल थाना क्षेत्र के करमीसर (वार्ड नं 06, गोगा जी मंदिर के पास) का रहने वाला है।
इस टीम ने की कार्रवाई
गलत दिशा में चलने वालों पर नकेल कसने वाली टीम में शामिल रहे: कविता पुनियां (पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी), राजेन्द्र कुमार (सहायक उपनिरीक्षक) महिपाल सिंह (हेड कांस्टेबल) मनोज कुमार (कांस्टेबल)

0 Comments