Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में बवाल: बिजली टीम के साथ मारपीट; नत्थानी सराय में मीटर बदलने गई BKESL टीम से धक्का-मुक्की, लोगों का आरोप- बिना बताए घरों में घुस रहे थे कर्मचारी

India-1stNews



– हंगामा: वोल्टेज समस्या और जर्जर तार बदलने पहुंची थी टीम; AEN नितेश कुमार और कर्मचारियों को लोगों ने घेरा, पुलिस मौके पर पहुंची

– आमने-सामने: कंपनी बोली- सरकारी काम कर रहे थे, भीड़ ने की अभद्रता; स्थानीय लोग बोले- बिना सूचना घर में घुसना बर्दाश्त नहीं

बीकानेर, 27 जनवरी (मंगलवार)। बीकानेर शहर के नया शहर थाना क्षेत्र स्थित नत्थानियो की सराय इलाके में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब बिजली कंपनी (BKESL) की टीम और स्थानीय निवासी आमने-सामने हो गए। मेंटेनेंस के काम के लिए पहुंची टीम के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की और काम रुकवा दिया।

​विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक आ गई। सूचना मिलने पर नया शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

कंपनी का तर्क: हम सुधारने गए थे सिस्टम

​BKESL के अधिकारियों के अनुसार, इलाके में काफी समय से वोल्टेज फ्लक्चुएशन (Voltage Problem) की शिकायतें मिल रही थीं। इसके अलावा वहां कई मीटर क्षतिग्रस्त थे और तार जर्जर हो चुके थे। इसी सुधार कार्य के लिए सहायक अभियंता (AEN) नितेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। टीम जैसे ही काम शुरू करने लगी, कुछ लोग इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट शुरू कर दी।

लोगों का आरोप: 'जबरन' घुस रहे थे घर में

​वहीं, स्थानीय लोगों का गुस्सा इस बात पर था कि कंपनी के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी के अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना (Prior Notice) के उनके घरों में जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे। महिलाओं और परिवार की मौजूदगी में बिना बताए घर में घुसना लोगों को नागवार गुजरा, जिससे नाराजगी फैल गई और विवाद की स्थिति बन गई।

पुलिस जांच में जुटी

​हंगामे की सूचना मिलते ही नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करवाया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन रही है। बिजली कंपनी की ओर से राजकार्य में बाधा डालने की शिकायत दी जा सकती है, वहीं लोग भी जबरन प्रवेश का आरोप लगा रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments