– हैवानियत की हद: 22 जनवरी को दो युवकों ने सुनसान जगह ले जाकर किया दुष्कर्म; बदनामी और डर से सहमी छात्रा ने अगले दिन पी लिया था कीटनाशक
– पुलिस का एक्शन: भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज, सीओ अमरजीत चावला कर रहे जांच; एक आरोपी हिरासत में, दूसरे की तलाश तेज
बीकानेर/क्राइम रिपोर्टर, 29 जनवरी (गुरुवार)। बीकानेर में इंसानियत को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म (Gangrape) से आहत होकर अपनी जान दे दी। दो दरिंदों ने उसे कार में अगवा कर अपनी हवस का शिकार बनाया था।
घटना के बाद गहरे सदमे में आई छात्रा ने कीटनाशक (जहरीला स्प्रे) पी लिया था। वह पिछले 4 दिनों से पीबीएम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी, लेकिन मंगलवार शाम (27 जनवरी) को वह हार गई और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कार में अगवा कर ले गए सुनसान जगह
पुलिस के अनुसार घटना 22 जनवरी की है। दो युवकों ने 9वीं क्लास की छात्रा को बहला-फुसलाकर या जबरन अपनी कार में बैठाया। वे उसे शहर से दूर एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गए।
मां को बताया दर्द और पी लिया जहर
इस घटना ने मासूम के बालमन पर गहरा आघात किया। 23 जनवरी को लोक-लाज और डर के कारण छात्रा ने घर में रखा जहरीला स्प्रे (Pesticide) पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर जब उसे उल्टियां होने लगीं, तो उसने रोते हुए अपनी मां और परिजनों को आपबीती सुनाई कि कैसे दो लड़कों ने उसके साथ गलत काम किया है।
वेंटिलेटर पर थी, नहीं बच सकी जान
परिजनों ने उसे गंभीर हालत में तुरंत पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया।जहर शरीर में फैल चुका था, इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद 27 जनवरी की शाम उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
मामले की जांच कर रहे सीओ (CO) अमरजीत चावला ने बताया की मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 Comments