– जनता परेशान: चोरों की करतूत से घंटों बाधित रहती है सप्लाई; सीओओ हरीश चंद्र सिंह बोले- संदिग्ध दिखे तो तुरंत इस नंबर पर करें कॉल
– पुलिस एक्शन: बिजली कंपनी ने थानों में दी शिकायत; HRC फ्यूज चोरी करना गंभीर अपराध, होगी कड़ी कार्रवाई
बीकानेर, 29 जनवरी (गुरुवार)। बीकानेर शहर में इन दिनों बिजली गुल होने की एक अजीब और चिंताजनक वजह सामने आई है। शहर के अलग-अलग इलाकों में असामाजिक तत्व वितरण ट्रांसफार्मरों (Distribution Transformers) से एचआरसी (HRC) फ्यूज चोरी कर रहे हैं।
इस चोरी की वजह से हजारों उपभोक्ताओं को घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ रहा है।
BKESL (बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड) ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आमजन से सतर्क रहने की अपील की है।
क्यों हो रही है परेशानी?
BKESL के सीओओ (COO) हरीश चंद्र सिंह ने बताया: फ्यूज चोरी होने से ट्रांसफार्मर बंद हो जाता है और सप्लाई ठप हो जाती है। चोरी होने के बाद नया फ्यूज लगाने और सप्लाई बहाल करने में काफी समय लगता है, जिससे घरों, दुकानों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों को असुविधा झेलनी पड़ती है। यह न केवल उपभोक्ताओं को परेशान करता है, बल्कि विद्युत तंत्र (Electrical System) को भी नुकसान पहुंचाता है।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि एचआरसी फ्यूज चोरी करना विद्युत अधिनियम के तहत एक गंभीर और दंडनीय अपराध है। बीकेईएसएल ने संबंधित पुलिस थानों में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आप भी रहें सतर्क (हेल्पलाइन)
कंपनी ने बीकानेर के नागरिकों से अपील की है कि वे 'सजग प्रहरी' बनें। अगर आपको किसी ट्रांसफार्मर, पोल या बिजली उपकरण के पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे, तो तुरंत सूचना दें। सूचना देने के लिए बीकेईएसएल कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 91161-55021 पर कॉल करें।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा हो रही चोरी
शहर के इन प्रमुख क्षेत्रों में फ्यूज चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा रिपोर्ट की गई हैं:
- पुराना शहर: आचार्यों की बगीची, मोहता चौक (संखला प्लेस), नवल सागर, जस्सूसर गेट, सोनगिरी, नाथूसर बास, बख्तावर सागर।
- गंगाशहर/भीनासर: गंगाशहर, भीनासर, सुदर्शन नगर, चौपड़ा स्कूल, बांठिया स्कूल (रामपुरा बाईपास), कबीर आश्रम, चूना भट्टा।
- कालोनियां: रानीसर, प्रताप बस्ती, धोलामारू, डुप्लीन कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, जवाहर नगर, तिलक नगर, पवनपुरी, सादुलगंज, रतन बिहारी पार्क, एमपी नगर।
- अन्य क्षेत्र: एस्कॉर्ट क्षेत्र, 4 नं. डिस्पेंसरी, यूको बैंक क्षेत्र, जीत सिंह क्षेत्र, नशा मुक्ति केंद्र, केला गोदाम, गौशाला, रंजीत सिंह क्षेत्र, चेतनानंद, सोफिया स्कूल, सेंट्रल स्कूल, गुलमोहर पार्क, जीरो प्वाइंट, मौसम विभाग, जेलवेल, सिटी न्यू, वाटर वर्क्स, चौधर कॉलोनी, गांधी मस्जिद, कालाकोटी, रेलवे क्षेत्र।

0 Comments